SL vs AFG: श्रीलंका में बल्लेबाजी की मददगार पिचों से खुश हुए चरिथ असलंका, खास मांग करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

South Africa v Sri Lanka - ICC Men
चरिथ असलंका का जमकर चला बल्ला

श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला श्रीलंकाई टीम के नाम रहा। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 153 रनों पर ढेर हो गई और मैच 155 रनों से हार गई। श्रीलंका की जीत के हीरो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चरिथ असलंका (Charith Asalanka) रहें। उन्होंने 97 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे। अपनी पारी के बाद असलंका ने श्रीलंका में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिचों की वकालत की।

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के बाद बात करते हुए चरिथ असलंका ने कहा, ‘वर्ल्ड कप से वापस आने के बाद हमने जो पहली बात की, वह पिच को लेकर थी। हम आम तौर पर उन पिचों पर खेलने के आदी हैं, जहां वनडे में 300 से ज्यादा रन बनाना एक चुनौती भरा काम होता है। लेकिन मौजूदा सीरीज में अब तक जिस तरह की पिचें मिली हैं, उसे देखते हुए लगता है कि उन चिंताओं को काफी हद तक दूर किया गया है।’

युवा बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान बल्लेबाजी के लिहाज से इस मैच में भी सही पोजिशन पर था लेकिन जब उन्होंने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, उस वक्त हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें ऑलआउट कर दिया। पिचें इस तरह की ही होनी चाहिए, क्योंकि जब हम इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने जाएंगे, तो हमें वहां ऐसे विकेट मिलेंगे जहां 300 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा। ऐसा करने में सक्षम होने के लिए हमें अपने घर में इस तरह की पिचें तैयार कर अभ्यास करने की जरूरत है।’

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में चरिथ असलंका ने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनकी विस्फोटक पारी के दम पर ही श्रीलंका 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सक्षम हुई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now