IPL 2025 के बीच नए हेड कोच की हुई घोषणा, दिग्गज को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी; MI से है खास कनेक्शन 

Mumbai Indians WPL 2024 Press Conference - Source: Getty
Mumbai Indians WPL 2024 Press Conference - Source: Getty

Charlotte Edwards New Head Coach England Women Team: आईपीएल 2025 की चर्चा के बीच इंग्लैंड क्रिकेट में पिछले कुछ समय काफी उथल-पुथल हुई। सबसे हेड कोच जॉन लुईस को अपना पद छोड़ना पड़ा और फिर दिग्गज हीदर नाइट ने भी कप्तानी से हटने का फैसला किया। ऐसे में अब इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल चुका है और इस पद की जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूर्व इंग्लिश कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स को चुना गया है। एडवर्ड्स ने इंग्लैंड के लिए सालों तक अपने बल्ले से कमाल किया और फिर संन्यास के बाद उन्होंने अलग-अलग जगह कोचिंग के रोल में भी सफलता हासिल की।

Ad

एडवर्ड्स ने अपने 20 साल के गेम करियर में दो वर्ल्ड कप और पांच बार एशेज जीतने में कामयाबी हासिल की। 2017 में रिटायर होने के बाद, उन्होंने एक शानदार कोचिंग करियर का आनंद लिया, जिसमें WPL में मुंबई इंडियंस के साथ तीन सत्रों में दो खिताब और साउदर्न वाइपर्स के साथ पांच खिताब शामिल हैं, जिसमें शार्लेट एडवर्ड्स कप में दो खिताब भी हैं, जो उनके सम्मान में एक घरेलू टी20 प्रतियोगिता है।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने पर शार्लेट एडवर्ड्स ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड की दिग्गज ने अपनी नई भूमिका को लेकर कहा,

"मैं इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के नेतृत्व का हिस्सा बनकर फिर से बहुत खुश हूं, और मैं इस टीम को आगे बढ़ाने और हमें सफलता की ओर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकती। एक बार फिर सीने पर थ्री लायंस का आना बहुत महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड की कप्तानी करना मेरे लिए 10 सालों तक मेरा जीवन रहा और मैं हमेशा इस टीम और हमारी विरासत के प्रति उत्साही रहूंगी। हमारे पास खिलाड़ियों का एक बहुत ही प्रतिभाशाली समूह है, और मैं उनके साथ काम करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में सुधारने के लिए उत्साहित हूं।"
Ad

एडवर्ड्स ने आगामी चुनौतियों को लेकर भी बात की और कहा,

"हमारे पास दो समर में दो घरेलू सीरीज की तत्काल चुनौती है, और फिर सीधे भारत में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेलना है। अगले समर में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप भी घर पर खेला जाना है। 2028 के लॉस एन्जिल्स में महिला क्रिकेट के लिए पहले ओलंपिक में जबरदस्त संभावना है। मैं ट्रॉफियां जीतने और इस टीम को आगे बढ़ाने की संभावना का लुत्फ उठा रही हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications