IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, वहीं आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर को हराया था।
सीएसके और आरसीबी के बीच अभी तक आईपीएल में 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम 21-11 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। आईपीएल 2024 में दोनों टीम के बीच दो मुकाबले खेले गए थे जिसमें दोनों के नाम एक-एक जीत दर्ज हुई थी। पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ हारकर ही सीएसके की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी।
CSK vs RCB के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Chennai Super Kings
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, दीपक हूडा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, नूर अहमद, खलील अहमद, नाथन एलिस
Royal Challengers Bengaluru
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, रसिख सलाम, सुयश शर्मा
मैच डिटेल
मैच - Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025
तारीख - 28 मार्च 2025, 7.30 PM IST
स्थान - MA Chidambaram Stadium, Chennai
पिच रिपोर्ट
चेन्नई में पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेकर पहले खेलने वाली टीम पर दबाव बनाना चाहेगी। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 170 से ऊपर के स्कोर पर होगी ताकि लक्ष्य का पीछा करना उतना आसान न हो।
CSK vs RCB के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेज़लवुड, खलील अहमद, नूर अहमद
कप्तान - विराट कोहली, उपकप्तान - ऋतुराज गायकवाड़
Dream11 Fantasy Suggestion #2: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, जोश हेज़लवुड, खलील अहमद, नूर अहमद
कप्तान - रचिन रविंद्र, उपकप्तान - फिल सॉल्ट