विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर एबी डिविलियर्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, आलोचकों को लगाई फटकार; KKR के खिलाफ पारी का दिया उदाहरण 

India-IPL T20 - Source: Getty
विराट कोहली ने केकेआर खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी (Source: Getty)

AB de Villiers On Virat Kohli Strike Rate: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है, क्योंकि वह एक दशक से ज्यादा होने के बावजूद लगातार रन बनाते आ रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से विराट के बल्लेबाजी स्ट्राइक को लेकर सवाल उठे हैं और यह सिलसिला आईपीएल में भी देखने को मिला है। इन सबके बावजूद कोहली ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम के लिए योगदान देना जारी रखा और अपना स्ट्राइक रेट भी बेहतर किया। अब विराट के करीब दोस्त और आईपीएल में उनके साथ कई साल तक खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने किंग कोहली के आलोचकों पर निशाना साधा है और उन्होंने KKR के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में खेली गई पारी का उदाहरण दिया।

Ad

विराट कोहली ने आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज नाबाद पारी के साथ किया और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के केकेआर के खिलाफ रन चेज में अहम भूमिका निभाई थी। कोलकाता की टीम के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में कोहली ने 36 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.88 का रहा था।

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के आलोचकों पर किया पलटवार

केकेआर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली के आलोचकों पर एबी डिविलियर्स ने निशाना साधा है। इस दिग्गज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली के स्ट्राइक लेकर बात की और कहा:

"मेरे सभी पत्रकार दोस्तों के लिए, क्या आपके पास विराट कोहली की स्ट्राइक रेट के बारे में कुछ है, मुझसे माफ करें, क्या कोई कुछ कह सकता है। विराट की KKR के खिलाफ 166 की स्ट्राइक रेट है, क्या विराट धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं?, नहीं, ऐसा नहीं है। यह कहने में बहुत खुशी और आनंद है।"

आपको बता दें कि विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ-साथ मीडिया ने भी आलोचना की। इसी वजह से डिविलियर्स ने अपने बयान में मीडिया का जिक्र किया। अब देखना होगा कि आईपीएल 2025 के शेष मैचों में कोहली किस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और उनका स्ट्राइक रेट क्या रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications