Virat Kohli Fifty: IPL के 18वें सीजन की शुरुआत बिल्कुल उसी तरह से हुई है, जिसकी उम्मीद की जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में IPL 2024 की चैंपियन केकेआर और आरसीबी की टीमों की टक्कर हुई। इस मुकाबले में आरसीबी को जीत दर्ज करने के लिए 175 रन का टारगेट मिला था। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए महज 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। अपनी इस पारी के दौरान दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
विराट कोहली IPL में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
दरअसल, 36 वर्षीय यह बल्लेबाज अब आईपीएल में 4 टीमों के खिलाफ 1000 प्लस रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है। कोहली अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं। ये आंकड़े कोहली की महानता को दर्शाते हैं।
कोहली इस मैच में 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के ठोके।
आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से रौंदा
ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने निमंत्रण दिया। पहले खेलते हुए केकेआर ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी पारियां खेलीं। नरेन के बल्ले से 44 रन निकले। वहीं, रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन की अहम पारी खेली।
जवाबी पारी में आरसीबी ने इस टारगेट को महज 16.2 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए कोहली के अलावा फिल साल्ट ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं, पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34* रन की अहम पारी खेली।