KKR Sets 175 Runs Target Against RCB : आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 175 रनों का टारगेट रखा है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 174 रनों का स्कोर बनाया है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। केकेआर के लिए इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया।
अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के बीच हुई जबरदस्त साझेदारी
पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। केकेआर को पहला झटका पहले ही ओवर में मात्र 4 रन के स्कोर पर लग गया था। हालांकि इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने पावरप्ले का जमकर फायदा उठाया। उन्होंने मात्र 25 गेंद पर ही विस्फोटक अर्धशतक लगा दिया। सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सुनील नरेन ने इस दौरान मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 56 रन बनाए।
क्रुणाल पांड्या ने अपने स्पेल से आरसीबी की कराई वापसी
हालांकि इनके आउट होने के बाद आरसीबी ने मैच में वापसी कर ली। केकेआर ने 107 रनों पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद 150 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए। वेंकटेश अय्यर सिर्फ 5 रन ही बना सके। वहीं रिंकू सिंह 10 गेंद पर 12 रन बनाकर चलते बने। आंद्रे रसेल भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 3 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्पिनर सुयश शर्मा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन 22 गेंद पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आरसीबी की तरफ से इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज 29 रन देकर 3 विकेट लिए।