Ajinkya Rahane Big Record : आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। जैसे ही वो केकेआर की तरफ से टॉस के लिए मैदान में आए उनके नाम कप्तानी का एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे रोहित शर्मा और एम एस धोनी भी अपने आईपीएल करियर में नहीं बना पाए।
अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला रहाणे के करियर का कप्तान के तौर पर 26वां मुकाबला है। इससे पहले वो राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी आईपीएल में कर चुके हैं। अब वो केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं। रहाणे ने आईपीएल 2017 के एक मैच में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी। जबकि आईपीएल 2018 और 2019 में 24 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी।
इससे पहले कुल मिलाकर तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन यह तीनों ही खिलाड़ी विदेशी थे। अगर बात करें तो महेला जयवर्द्धने, कुमार संगकारा और स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की थी। अब अजिंक्य रहाणे भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं। हालांकि वो यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
अजिंक्य रहाणे ने IPL 2025 के पहले मैच में खेली विस्फोटक पारी
अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में जबरदस्त तूफानी पारी भी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 56 रन बनाए। केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सुनील नरेन ने इस दौरान मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मुकाबले को यादगार बना दिया।