Ajinkya Rahane Blistering Innings : आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने काफी तूफानी पारी खेली। पहले बैटिंग करते हुए केकेआर को पहला झटका पहले ही ओवर में मात्र 4 रन के स्कोर पर लग गया था। हालांकि इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने पावरप्ले का जमकर फायदा उठाया। उन्होंने मात्र 25 गेंद पर ही विस्फोटक अर्धशतक लगा दिया। इस तरह केकेआर की तरफ से कप्तानी में अपना डेब्यू करते हुए उन्होंने धुआंधार पारी खेली।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय उस वक्त सही साबित होता दिखा जब टीम को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर तूफानी पारी खेली
सुनील नरेन ने इस दौरान मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 56 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए विस्फोटक साझेदारी करके केकेआर की मैच में वापसी करा दी। हालांकि इसके बाद यह दोनों ही खिलाड़ी बैक टू बैक आउट हो गए।
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने एक और बड़ा कीर्तिमान भी इस मुकाबले में अपने नाम किया। अजिंक्य रहाणे अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला रहाणे के करियर का कप्तान के तौर पर 26वां मुकाबला है। वहीं आईपीएल 2025 में कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच को अजिंक्य रहाणे ने काफी यादगार बना दिया। उन्होंने ना केवल विस्फोटक पारी खेली बल्कि कप्तानी के मामले में भी खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।