CSK to enter Women's Premier League? आईपीएल 2025 के ऑक्शन को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। बीसीसीआई और सभी फ्रैंचाइजी ने मिलकर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें आगामी ऑक्शन को लेकर कई बड़े फैसलों पर बातचीत हुई। लेकिन इन सबसे अलग हटकर महिला प्रीमियर लीग को लेकर भी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने महिला प्रीमियर लीग में शामिल होने की इच्छा जताई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण अल्ट्रा टेक सीमेंट्स द्वारा किया गया है। हालांकि सीएसके इस सौदे का हिस्सा नहीं थी। श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ फ्रेंचाइजी के बोर्ड में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि, 'हमारी फ्रेंचाइजी महिला प्रीमियर लीग की फाइनेंसियली चीजों का अध्ययन कर रही है। इसके अलावा टीम निर्णय लेने से पहले WPL 2024 में अन्य पांच फ्रेंचाइजी के अनुभवों को भी देख रही है।'
रूपा गुरुनाथ अब चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को ज्वाइन करने के लिए तैयार है और वह भविष्य से जुडी सभी चीजों का अध्ययन करेंगी। इन सब चीजों में स्कूल के बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा कोचिंग सेंटर, दर्शकों से जुड़ने के लिए नए तरीके और स्पोंसरशिप व मर्चेंडाइज में बढ़ोतरी भी शामिल है। बता दें कि इंडिया सीमेंट और चेन्नई सुपर किंग्स अब अलग-अलग है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के अधीन आती है। इसलिए इंडिया सीमेंट का अब चेन्नई टीम पर कोई अधिकार नहीं है। यह जानकारी क्रिकबज को फ्रैंचाइज़ी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी थी।
महिला प्रीमियर लीग में 5 टीमें हिस्सा लेती है
महिला प्रीमियर लीग के पहले दो सीजन कमाल के रहे। पहला सीजन मुंबई इंडियंस के नाम रहा तो दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी अपने नाम की है। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने दोनों सीजन के फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। जबकि यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स भी इस लीग का हिस्सा है। महिला प्रीमियर लीग का अगला सीजन 5 टीमों के बीच ही खेला जायेगा लेकिन उसके बाद और नई टीम शामिल हो सकती है।