IPL 2025 teams unhappy with home conditions: आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें टीमें घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा लेने की कोशिश करती हैं। कई ऐसी टीमें हैं जो अपने घरेलू मैचों के दौरान अपने हिसाब से पिच बनवाती हैं ताकि इसका अधिक से अधिक फायदा लिया जा सके। उदाहरण के तौर पर पिछले कुछ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में हराना बड़ा मुश्किल रहा है। हालांकि इस सीजन कुछ टीमें घरेलू मैदान पर मिल रही परिस्थितियों को लेकर काफी परेशान हैं। लगातार शिकायतें आ रही हैं और टीमें मनपसंद पिच नहीं मिलने की बातें कह रही हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जो आईपीएल 2025 के दौरान घरेलू मैदान के पिच को लेकर शिकायत कर चुकी हैं।
#3 चेन्नई सुपर किंग्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घर में करारी हार झेलने के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि पिछले कुछ सीजन से उन्हें घरेलू मैदान पर उनके मन की पिच नहीं मिल रही है। पहले चेन्नई की पिच काफी धीमी और स्पिनर्स की मददगार हुआ करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं दिख रहा है। फ्लेमिंग को पिच के बारे में टिप्पणी करते हुए आमतौर पर देखा नहीं गया है। हालांकि इस सीजन जब उन्होंने यह बयान दिया तो यह काफी चर्चा में रहा।
#2 कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन पिच को लेकर टिप्पणी करने वाली सबसे पहली टीम थी। सीजन का पहला मैच कोलकाता में ही खेला गया था जिसमें स्पिनर्स का प्रभाव देखने को नहीं मिला था और आरसीबी ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की थी। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वहां के क्यूरेटर फ्रेंचाइजी की बात नहीं मान रहे हैं और पिच तैयार करने में अपनी मनमानी कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इसको लेकर निराशा जाहिर की थी।
#1 लखनऊ सुपर जॉयंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इस सीजन का अपना पहला घरेलू मैच खेला। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने उन्हें बुरी तरह हराया। लखनऊ की टीम ने उम्मीद की थी कि पिच धीमी होगी और वह पंजाब को इसमें फंसा ले जाएंगे। हालांकि पिच ऐसी नहीं थी।
दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी आसान दिखाई दी। मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने यह कहा था कि उन्हें उम्मीद के मुताबिक धीमी पिच नहीं मिली। टीम के मेंटर जहीर खान ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसा लगा कि पंजाब अपने साथ क्यूरेटर ही लेकर आई थी।