IPL 2025 में CSK और MI की कब होगी टक्कर, तारीख का हुआ खुलासा! सामने आया वेन्यू का भी नाम 

2019 IPL Final - Mumbai v Chennai - Source: Getty
2019 IPL Final - Mumbai v Chennai - Source: Getty

CSK First Match in IPL 2025: मौजूदा समय में सभी विकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस मेगा इवेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद IPL 2025 का आगाज होगा। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के 18वें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अपने पहले मैच में किस टीम को चुनौती देगी, इसके बारे में भी पता चल गया है।

Ad

रिपोर्ट के अनुसार पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी CSK आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें 23 मार्च को सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच शाम को खेला जाएगा।

Ad

IPL 2025 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की भिड़ंत होगी। ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 23 मार्च को दिन में पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन SRH के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है।

IPL 2025 में कई टीमें नए कप्तान के साथ आएंगी नजर

IPL 2025 इस बार थोड़ा अलग होगा, क्योंकि इस बार सभी टीमों में कई सारे नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। बता दें कि 18वें सीजन के लिए पिछले साल नवंबर में दो दिवसीय मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने बजट के अनुसार खिलाड़ियों को खरीदा था। कुछ फ्रेंचाइजी ने इस दौरान काफी सारे पैसे भी खर्च किए थे।

IPL के 18वें सीजन में कुछ टीमों के कप्तान भी बदल जाएंगे। केकेआर ने अपनी भी तक अपने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है। उनके पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। आरसीबी ने युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार पर भरोसा जताते हुए, उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications