जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन से नाम वापस लेने के बाद उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएसके ने कहा है ये सबकुछ अचानक हुआ है और टीम इसके लिए तैयार नहीं थी।जोश हेजलवुड ने बायो-बबल और इंटरनेशनल क्रिकेट की वजह से ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा "मैं 10 महीने से बायो बबल और क्वांरटीन का सामना कर रहा हूं। इसलिए मैंने क्रिकेट से रेस्ट लेकर फैमिली के साथ समय बिताने का फैसला किया है। हमें आगे काफी क्रिकेट खेलनी है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप और एशेज भी है। हमारा शेड्यूल अगले 12 महीनों के लिए टाइट है। मैं मेंटली और फिजिकली फिट रहना चाहता हूं। इसीलिए इस सीजन मैंने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।"ये भी पढ़ें: मार्क बाउचर ने IPL की वजह से पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेलने वाले प्लयेर्स को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रियाजोश हेजलवुड को लेकर सीएसके अफिशियल का बयानचेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी प्लेयर का ऐलान नहीं किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चेन्नई सुपर किंग्स के एक अफिशियल ने बताया "ये सबकुछ अचानक हो गया है और हम इसके लिए तैयार नहीं थे। कोई भी फैसला लेने से पहले हम सभी विकल्पों पर विचार करेंगे। हमने सभी बेस को अच्छे से कवर किया है। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है कि रिप्लेसमेंट की जरुरत नहीं है तो फिर ऐसा भी हो सकता है।"Will be missing some Josh this #Summerof2021! Hoping for some aussome action soon in #Yellove! #WhistlePodu 💛 🦁 pic.twitter.com/cTRGbFvHP7— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 1, 2021जोश हेजलवुड काफी समय से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। वो अब ऐसे तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले आरसीबी के जोश फिलिप और सनराइजर्स हैदराबाद के मिचेल मार्श ने भी इस सीजन नहीं खेलने का फैसला किया था।ये भी पढ़ें: मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं देखुंगा- नाथन लियोन