पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में जिस तरह स्थिति है, उसमें कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलना संभव नहीं है। उन्होंने युवराज सिंह के उस बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें युवी ने कहा था कि दोनों देशों के दर्शकों को साथ लाने के लिए भारत-पाकिस्तान को सीरीज खेलनी चाहिए।
हिंदुस्तान के हवाले से एक खबर के अनुसार चौहान ने कहा "इस समय दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए। पाकिस्तान में खेलना सुरक्षित नहीं है। क्रिकेट के साथ आतंकियों का कोई सम्बन्ध नहीं है। जब तक आतंकवादी वहां है, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।"
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पाकिस्तान में डे-नाईट टेस्ट के लिए मना किया
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की हार के बारे में चौहान ने कहा कि धवन और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टीम में नहीं होने पर मैं अजिंक्य रहाणे को रखता। बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम को स्थायित्व प्रदान करने वाला कोई ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत मिलेगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में जिस तरह स्थिति है, उसमें कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलना संभव नहीं है। उन्होंने युवराज सिंह के उस बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें युवी ने कहा था कि दोनों देशों के दर्शकों को साथ लाने के लिए भारत-पाकिस्तान को सीरीज खेलनी चाहिए।
गौरतलब है कि आतंकी गतिविधियों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सम्बन्ध खराब चल रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवादी भारत में आकर दहशत फैलाते हैं इसलिए भारत के साथ खेल, कूटनीतिक और राजनीतिक सम्बन्ध खराब हैं। आतंकियों को खेल से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि उनका लक्ष्य निर्दोष और मासूमों की जान लेना होता है।