भारत की टेस्ट टीम में कौन ले सकता है विराट कोहली की जगह? दिग्गज क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी का बताया नाम

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

Cheteshwar Pujara on Virat Kohli Retirement : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद काफी बड़ी जगह इंडियन क्रिकेट में खाली हो गई है। विराट कोहली एक ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी रन बनाए थे और कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। हालांकि अब सवाल यह है कि उनके संन्यास के बाद कौन उनकी जगह टीम में ले सकता है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।

Ad

विराट कोहली ने कुल मिलाकर 123 मैच अपने टेस्ट करियर में खेले थे। उन्होंने इस दौरान 210 पारियों में 9230 रन बनाए। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए थे। उनके जाने के बाद टीम इंडिया में एक बड़ा गैप आ गया है, जिसकी भरपाई करना काफी ज्यादा मुश्किल है।

शुभमन गिल नंबर 4 की पोजिशन पर खेल सकते हैं - चेतेश्वर पुजारा

वहीं चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि शुभमन गिल टेस्ट टीम में विराट कोहली की कमी पूरा कर सकते हैं। पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

शुभमन गिल ने नई गेंद के साथ काफी अच्छा खेला है तो मैं अभी भी यह कहुंगा कि उन्हें टॉप-3 में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। यह एक आइडियल पोजिशन है और उन्हें काफी अच्छी तरह से सूट करता है। अगर वो इंग्लैंड में नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं और सफल भी रहते हैं तो फिर वो भारतीय टीम में नंबर 4 की जगह ले सकते हैं। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि वो पुरानी गेंद से परफॉर्म कर पाते हैं या नहीं। इस स्टेज पर सबसे बड़ा सवाल यही है।

विराट कोहली ने सोमवार 12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। विराट कोहली ने पिछले दिनों ही बीसीसीआई को बता दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें बड़ी सलाह दी थी। सभी पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए और वो चाहें तो इंग्लैंड टूर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications