भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को फील्डिंग करते हुए देखा गया। बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए चेतेश्वर पुजारा को लगी चोट के बारे में बताया। पुजारा की चोट कितनी गहरी है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा कि पुजारा को पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। इसके कारण वह भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतरे हैं। बोर्ड ने कहा कि पूजारा को बाद में दर्द महसूस हुआ इसलिए वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे हैं।
भारतीय टीम को बड़ी बढ़त
इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम ने पहली पारी में 134 रनों के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को 195 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। टीम इंडिया के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये। अक्षर पटेल, इशांत शर्मा को भी 2-2 विकेट मिले। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला लिया।
चेतेश्वर पुजारा को पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद दाएं हाथ में लगी थी। इसके बाद खेल भी रुका था और वह दर्द से कराह उठे थे। फिजियो ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और मैच फिर से शुरू हो गया। उस समय पुजारा बल्लेबाजी करते रहे लेकिन कुछ देर बाद आउट होकर पवेलियन भी लौट गए। फील्डिंग के समय दर्द की वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मैदान पर नहीं उतारने का निर्णय लिया। ड्रेसिंग रूम में उन्हें हाथ पर बर्फ से सिकाई करते हुए देखा गया था। चोट की गहराई के बारे में फ़िलहाल ज्यादा चीजें सामने नहीं आई है। देखना होगा कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं।