5 बल्लेबाज जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा दोहरे शतक, चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा रिकॉर्ड

डॉन ब्रैडमैन और चेतेश्वर पुजारा टॉप 5 में शामिल हैं (Photo Credit: X/@PictureSporting, @mufaddal_vohra)
डॉन ब्रैडमैन और चेतेश्वर पुजारा टॉप 5 में शामिल हैं (Photo Credit: X/@PictureSporting, @mufaddal_vohra)

Top 5 batters with most double centuries in first class cricket: किसी भी खिलाड़ी के लिए दोहरा शतक बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। इस आंकड़े को हासिल करना ठीक वैसे ही होता है, जैसे किसी गेंदबाज के लिए मैच में 10 विकेट लेना हो। पहले यह कारनामा सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट में ही होता था लेकिन आधुनिक बल्लेबाजों ने इसे वनडे क्रिकेट में भी संभव बना दिया। बात की जाए अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तो कई धाकड़ बल्लेबाज दोहरा शतक लगाने के मामले में आगे रहे और इसमें अगर टॉप 5 बल्लेबाजों का जिक्र किया जाए तो भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं।

Ad

पुजारा ने 21 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में एक बेहतरीन पारी खेली और अपने करियर का 18वां दोहरा शतक बनाया। पुजारा भारत की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, हम आपको इस आर्टिकल में ओवरआल लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक

5. हर्बर्ट सटक्लिफ

इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 754 मैचों के करियर में 17 दोहरे शतक लगाए और इस दौरान 50670 रन भी बनाए।

4. चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम में जगह गंवाने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि अभी भी उनके अंदर दमखम बाकी है। पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 दोहरे शतक लगे हैं और उन्होंने हर्बर्ट सटक्लिफ को पछाड़कर लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया।

3. पैट्सी हेंड्रेन

इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज पैट्सी हेंड्रेन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। हेंड्रेन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 50 हजार से भी ज्यादा रन बनाए और उनके बल्ले से 22 दोहरे शतक भी निकले।

2. वैली हेमंड

Ad

इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज वैली हेमंड का नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर है। हैमंड ने अपने करियर में 36 दोहरे शतक जड़े।

1. डॉन ब्रैडमैन

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट औसत का रिकॉर्ड रखने रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। ब्रैडमैन ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उन्होंने 37 दोहरे शतक बनाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications