Cheteshwar Pujara feels Mitchell Starc is a big threat for India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों से भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जबरदस्त चुनौती मिल सकती है।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से जबरदस्त चुनौती का सामना करना पड़ा है, लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए मिचेल स्टार्क को पैट कमिंस की तुलना में ज्यादा खतरनाक माना है और उनका कहना है कि स्टार्क ने हमेशा ही भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा किया है। क्योंकि वो जब भी गेंदबाजी करने आते हैं विकेट हासिल करते हैं।
मिचेल स्टार्क को चेतेश्वर पुजारा ने कमिंस से भी बड़ा खतरा बताया
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा,
"इस सीरीज में अब तक वह उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। पिछले एक से डेढ़ साल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। अगर मैं अपने निजी अनुभव की बात करूं, तो पिछली दो सीरीज में जब वह गेंदबाजी करते थे, तो हमें लगता था कि हम रन बना सकते हैं। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि जब वह गेंदबाजी करने आएंगे, तो विकेट चटकाएंगे।"
पुजारा ने स्टार्क को उनके साथी पैट कमिंस और जोश हेजलवुड से भी ज्यादा खतरनाक करार दिया है। उन्होंने आगे कहा,
“वह पैट कमिंस और जोश हेजलवुड से ज्यादा खतरनाक दिख रहे हैं। इसलिए हमें उनकी गेंदबाजी को मैनेज करना होगा, खासकर नई गेंद से। उन्होंने अपने पहले पांच ओवरों में, अपने पहले स्पेल में ही ज्यादातर विकेट लिए हैं। हमें पहले पांच ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और उन्हें दूसरे और तीसरे स्पेल में गेंदबाजी करानी होगी, क्योंकि वह थक जाते हैं।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके।