3 playeres who can comeback good ith their excellent performance in Ranji Trophy 2024-25: न्यूजीलैंड की मेजबानी में टीम इंडिया व्यस्त है लेकिन घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का रण जारी है। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई थी और अभी दूसरा राउंड खेला जा रहा है। हर बार की तरफ टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो चुकी है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद बेहद कम है लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे हैं जो अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का टिकट पा सकते हैं।
बीसीसीआई भी रणजी ट्रॉफी को काफी अहमियत देती है और कई खिलाड़ी इसके दम पर वापसी करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में इस बार भी बाहर चल रहे खिलाड़ियों का प्रयास वापसी का होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
3. ईशान किशन
ईशान किशन एक समय भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में विकल्प बन चुके थे लेकिन पिछले साल कुछ कारणों से उन्होंने ब्रेक ले लिया और फिर बीसीसीआई उन पर भड़क गई। इसी वजह से उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई और वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवा बैठे। हालांकि, अब ईशान ने वापसी कर ली है और उन्होंने हाल ही में तीन शतक भी बनाए हैं। ऐसे में अगर वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनकी वापसी का दरवाजा खुल सकता है।
2. चेतेश्वर पुजारा
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पुजारा को पहले भी ड्रॉप किया गया था लेकिन तब वह वापसी करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस बार काफी समय से उन्हें मौका नहीं मिला है। इस बीच पुजारा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं और उनके बल्ले से छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन शतक आया है और खबर लिखे जाने तक वह नाबाद थे। ऐसे में उनके पास दोहरा शतक का भी मौका होगा। अगर पुजारा ने इसी तरह बड़ी पारियां खेली तो फिर उनके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए वापसी की राह बन सकती है।
1. श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर भी अपनी जगह टेस्ट में गंवा चुके हैं। अय्यर ने 2021 में डेब्यू किया था और तब उन्हें फ्यूचर माना जा रहा था लेकिन वह निरंतर रूप से रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं चुना गया। हालांकि, इस बीच अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का दम दिखाया और शतक जड़ा। ऐसे में उनके पास भी अच्छे प्रदर्शन से वापस आने का मौका होगा।