ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजाने वाले खिलाड़ी का आज 37वां जन्मदिन, पत्नी ने लुटाया प्यार; शेयर किया खास पोस्ट  

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा और उनकी वाइफ की तस्वीर (photo credit: instagram/puja_pabari)

Cheteshwar Pujara wife wished him birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज यानी 25 जनवरी को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। पुजारा का जन्म भारत के गुजरात के राजकोट में हुआ था। उनके पिता अरविंद पुजारा और चाचा बिपिन पुजारा दोनों ही सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी रह चुके हैं। साल 2005 में चेतेश्वर पुजारा की मां रीना पुजारा का कैंसर के कारण निधन हो गया था। क्रिकेट के दम पर चेतेश्वर पुजारा ने दौलत और शोहरत दोनों कमाई हैं।

Ad

आज जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पाबरा ने सोशल मीडिया पर प्यार भरे अंदाज में अपने पति को बर्थडे विश किया है।

पूजा पाबरा ने सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया

चेतेश्वर पुजारा आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी पूजा पाबरा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी और चेतेश्वर पुजारा की तस्वीर शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, "मेरी प्रेरणा, संतुलन, शांति, प्रार्थना और प्रेम के स्रोत के लिए, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" फैंस पूजा की इस पोस्ट पर कमेंट कर चेतेश्वर पुजारा को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।

Ad

लाइमलाइट से दूर रहती हैं चेतेश्वर पुजारा की वाइफ

चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पाबरा गुजरात के जामनगर की रहने वाली हैं। पूजा खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अन्य क्रिकेटर्स की पत्नियों की तरह वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। पूजा मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं। उन्होंने राजस्थान के माउंट आबू के एक प्राइवेट स्कूल से अपनी स्कूलिंग की, इसके बाद एमबीए किया और फिर मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हेड के रूप में काम किया।

चेतेश्वर पुजारा अपनी पत्नी के साथ एक बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। वहीं, अगर हम पुजारा की बात करें, तो वह लड़कियों से बहुत दूर रहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के इस स्वभाव का खुलासा किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications