'वे नहीं चाहते थे की मेरे पति आने वाले मैच...,' चेतेश्वर पुजारा की पत्नी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की अहम घटना को लेकर किया बड़ा खुलासा 

Cheteshwar Pujara, Team India, Puja Pabri
चेतेश्वर पुजारा अपनी पत्नी पूजा के साथ (Pc: cheteshwar_pujara, Puja Pabri Instagram)

Cheteshwar Pujara wife big Revelation: राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की नई दीवार कहा जाता था। उन्होंने कई मौकों पर इस बात को सही साबित भी किया। कई मौकों पर पुजारा ने अपने प्रभावशाली खेल के जरिए भारत को मैच जिताए हैं और कुछ मुश्किल मुकाबलों को ड्रा करवाने में भी अहम भूमिका निभाई। हालांकि, पुजारा पिछले लम्बे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच पुजारा अपनी पत्नी पूजा की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।

Ad

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पाबरी ने 'द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ' नाम की एक किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपने क्रिकेटर पति के करियर के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब पुजारा ने तीसरे टेस्ट से उन्हें बाहर किए जाने की बात को सुन लिया था।

ये वाकया तब का है, जब पुजारा ने अपनी लय में नहीं थे और पर्थ टेस्ट में सिर्फ 28 रन बना पाए थे। इस मुकाबले में भारत को शिकस्त का सामना भी करना पड़ा था। इस मैच के दौरान पुजारा हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे थे और भारत में उनके पिता की तबियत भी ठीक नहीं थी। हालांकि, पुजारा ने अपने पिता की तबियत वाली बात अपने किसी टीम मेंबर को नहीं बताई थी।

पूजा ने अपनी खिताब में लिखा, '

"चेतेश्वर ने अपने तीन दिन के ब्रेक का भरपूर लाभ उठाया और अपने कमरे से ज्यादा बाहर नहीं निकले थे। वे अपने घायल अंग को आराम देने और अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट का इलाज करवाने के लिए ही कमरे से बाहर निकलते थे। एक बार जब वे बाहर निकले, तो उन्होंने किसी को फोन पर बातचीत करते हुए सुना, जिसमें कहा गया था कि वे नहीं चाहते कि मेरे पति आने वाले मैच में खेलें क्योंकि वे अनफिट हैं। लेकिन चेतेश्वर ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि उन्होंने गलती से बातचीत को सुन लिया था और ना ही उन्होंने पापा की मेडिकल स्थिति के बारे में किसी को बताया।"
Ad

गौरतबल हो कि पुजारा ने इस घटना को अपनी पत्नी को काफी लम्बे समय तक नहीं बताया था। पुजारा ने इस वाकये का खुलासा अपनी पत्नी से तब किया, जब वो सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन की पोस्ट के कमेंट्स पढ़ रही थीं। इसी दौरान पुजारा ने बताया कि वो जिस व्यक्ति के प्यारे मैसेज की तारीफ कर रही हैं, वही उनके पति को अनफिट होने के चलते टीम से बाहर करना चाह रहा था। पुजारा के इस खुलासे ने पूजा को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था।

पूजा ने पुजारा से उन्हें ये बात पहले ना बताने की वजह भी पूछी, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और हर चीज पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है। बता दें कि इस तरह की मुश्किलों के बावजूद पुजारा ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 521 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications