बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस नए रोल में आएंगे नजर

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three - Source: Getty
चेतेश्वर पुजारा निभाएंगे अहम रोल

Cheteshwar Pujara In New Role Border Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। पर्थ में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हालांकि अब पुजारा एक नए रोल में इस सीरीज के दौरान नजर आएंगे।

Ad

भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराया था तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का योगदान काफी अहम रहा था। वो एक चट्टान की तरह डटे रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पेस और बाउंस का बेहतरीन तरीके से सामना किया था। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वो वापसी नहीं कर पाए। नए खिलाड़ियों के आ जाने की वजह से पुजारा की वापसी नहीं हो पाई।

चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस रोल में आएंगे नजर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं था। कई सारे पूर्व क्रिकेटरों को इस पर हैरानी भी हुई कि पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज को इस अहम सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि अब चेतेश्वर पुजारा एक नए रोल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा कमेंटेटर के तौर पर भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अपनी सेवा देंगे। वो स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि कई सारे खिलाड़ी हैं जो रिटायरमेंट के तुरंत बाद या क्रिकेट खेलने के दौरान ही कमेंट्री में अपना हाथ आजमाते हैं। दिनेश कार्तिक और स्टीव स्मिथ इसका बड़ा उदाहरण हैं। स्टीव स्मिथ को जब आईपीएल के लिए नहीं चुना गया था तो उन्होंने उस दौरान कमेंट्री की थी। अब चेतेश्वर पुजारा भी कुछ इसी तरह का काम करते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications