श्रीलंका में होने वाले लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। खबरों के मुताबिक क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, कॉलिन मुनरो और वर्नेन फिलैंडर जैसे प्लेयर लंका प्रीमियर लीग की नीलामी का हिस्सा होंगे। इसके अलावा एक भारतीय खिलाड़ी का भी नाम सामने आ रहा है और ये खिलाड़ी हैं पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल।लंका प्रीमियर लीग के लिए नीलामी 1 अक्टूबर को होगी और सभी 5 फ्रेंचाइज के पास 150 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने का मौका रहेगा। हर फ्रेंचाइज 6 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खरीद सकती है। इसका मतलब ये हुआ कि लंका प्रीमियर लीग में 30 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और 65 लोकल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर टीम में 19 प्लेयर होंगे।14 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा लंका प्रीमियर लीग का आयोजनअभी के शेड्यूल के मुताबिक लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा। इसमें 5 टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। The much-awaited Lanka Premier League, a franchised based T20 league organized by SLC will be officially launched in Sri Lanka early November this year. The tournament is schedule to play from 14th November to 6th December - https://t.co/faFiVMG2u3 #LPLT20 #LPL #SLC #lka— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 2, 2020वहीं कुछ दिन पहले ये भी खबर आई थी कि लंका प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद भी खेलते हुए नजर आएंगे। लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में ये दोनों खिलाड़ी गाले ग्लैडिएटर्स के लिए खेलेंगे। ये टीम पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी क्वैटा ग्लैडिएटर्स के मालिक की है।ये भी पढ़ें: अगर मुझे किसी एक रिटायर्ड प्लेयर के साथ खेलने का मौका मिले तो वो सचिन तेंदुलकर होंगे - केन विलियमसनशाहिद अफरीदी को टीम का आइकन प्लेयर बनाया गया है और उन्होंने इसके लिए नदीम ओमार का आभार प्रकट किया है। ट्वीट कर शाहिद अफरीदी ने कहा था " "गाले ग्लैडिएटर्स का आइकन प्लेयर बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं ओमार भाई को धन्यवाद देता हैं और लंका प्रीमियर लीग में किसी फ्रेंचाइज का पहला पाकिस्तानी ऑनर बनने की भी बधाई देता हूं।"Proud to be the icon player for Galle Gladiators. I want to thank Nadeem Omar bhai and also congratulate him for being the first franchise owner from Pakistan in the #LPL. I’ll be seeing you all in 🇱🇰#GalleGladiators #SriLankaCricket #IPGGroup #RoaringToGo #LankaPremierLeague— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 3, 2020इससे पहले लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर तक होने वाला था। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से इस लीग को पोस्टपोन कर दिया था। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 रन से हराया, सैम बिलिंग्स का जुझारु शतक गया बेकार