ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड टीम 9 विकेट खोकर 275 रन ही बना सकी। बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर का विकेट उन्होंने गंवा दिया। वॉर्नर 6 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आरोन फिंच भी 16 रन ही बना सके। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और मार्नस लैबुशेन ने पारी को संभालने की कोशिश की। स्टोइनिस ने 43 रन बनाए लेकिन लैबुशेन 21 रन बनाकर आउट हो गए।ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचायाएक समय ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 123 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने छठे विकेट के लिए 126 रनों की शानदार साझेदारी की। मिचेल मार्श ने 73 रन बनाए और मैक्सवेल ने 59 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली। मिचेल स्टार्क 10 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे और ऑस्ट्रेलिया 294 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए।Australia finish their 50 overs 9-294 with a six off the final ball to Starc! #ENGvAUS SCORECARD: https://t.co/eZO4G0lRLC pic.twitter.com/chM982JeqA— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2020लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने भी 57 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि जॉनी बेयरेस्टो एक छोर पर टिके रहे और मिडिल ऑर्डर में सैम बिलिंग्स का उन्हें अच्छा साथ मिला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। बेयरेस्टो ने 84 रन बनाए और सैम बिलिंग्स ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और 118 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 26 रन देकर 3 और एडम जैम्पा ने 55 रन देकर 4 विकेट लिए।The perfect way for Australia to kick off the #ENGvAUS ODI series 👌— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2020संक्षिप्त स्कोरऑस्ट्रेलिया - 294/9इंग्लैंड - 275/9ये भी पढ़ें: जोंटी रोड्स बने स्वीडन क्रिकेट टीम के हेड कोच