वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल ने 45 साल की उम्र तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की ओर इशारा किया है। इस समय वे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगाँव चैलेंजर्स की तरफ से टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टॉप स्तर पर बीस साल तक क्रिकेट खेलने के बाद भी खेल के प्रति मेरा पेशन उसी तरह का है।
यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें:उपकप्तान होने के नाते टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कई चीजें सोचता हूँ- रोहित शर्मा
एक रिपोर्ट के अनुसार गेल ने कहा कि काफी लोग अभी भी मुझे खेलते हुए देखना चाहता हैं। मेरे अंदर खेल के लिए अभी भी प्यार और पेशन है। जहाँ तक लेकर जा सकता हूँ, मैं टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इस पेशन को लेकर जाना चाहूँगा। मैं अभी भी खेल रहा हूँ और टी20 विश्वकप में खेलना शानदार होगा जैसा मैंने कहा कि अवसर के लिए दरवाजे खुले हैं। मैं सोचता हूँ कि अभी भी खेल को काफी कुछ ऑफर कर सकता हूँ। शरीर ठीक लग रहा है और जैसे समय जा रहा है, मैं जवान हो रहा हूँ। मेरे ख्याल से 45 सही नम्बर है।
गौरतलब है कि क्रिस गेल विश्व क्रिकेट में कई फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं। बांग्लादेश में खेलने के बाद वे भारत में होने वाले आईपीएल में खेलेंगे। दर्शक भी यूनिवर्स बॉस को मैदान पर खेलते हुए देखना काफी पंसद करते हैं।