वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने दुनिया के टॉप - 3 टी20 प्लेयर्स के बारे में बताया है। उनकी इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी हैं तो वहीं भारत का भी एक दिग्गज खिलाड़ी उन्होंने शामिल है। क्रिस गेल ने रोहित शर्मा, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन को अपना टॉप-3 टी20 प्लेयर बताया है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम टी20 में 2773 रन हैं। 108 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में उनका औसत 32.24 और स्ट्राइक रेट 138.79 है। वो एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं।
आंद्रे रसेल की अगर बात करें तो निश्चित तौर पर वो टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 151.26 और औसत 20 का है। आईपीएल की अगर बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 182.33 का हो जाता है। उन्होंने आईपीएल में कुल 129 छक्के और 105 चौके लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करने का खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ा है
निकोलस पूरन भी टी20 के जबरदस्त प्लेयर हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए पिछले सीजन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पूरन ने 169.71 की औसत से 353 रन बनाए थे।
क्रिस गेल ने छक्के लगाने के लिए अपने फेवरिट ग्राउंड का नाम बताया
क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1003 छक्के हैं। उन्होंने ये भी बताया कि किस ग्राउंड पर उन्हें छक्के लगाना ज्यादा पसंद है। गेल ने कहा कि उन्हें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्के लगाना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। गेल आईपीएल में आरसीबी के लिए कई सीजन खेल चुके हैं और इस मैदान पर उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने यहां पर 1561 रन बनाए हैं और 3 शतक और 8 अर्धशतक भी उनके नाम इस मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदकर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है