वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। गेल ने बताया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup) फाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेंगी। गेल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जाएगी। वहीं उन्होंने अपने देश का नाम भी लिया है और कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी।
वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के पहले दौर में अपने पहले मैच में 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड से खेलेगी। वेस्टइंडीज के ग्रुप में ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड अन्य टीमें हैं। ग्रुप बी की शीर्ष दो टीमें सुपर 12 में शामिल होंगी। वेस्टइंडीज की टीम को पहले सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करना होगा लेकिन उससे पहले ही गेल ने टीम के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी कर दी है।
वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंचेगी - क्रिस गेल
क्रिस गेल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज फाइनल खेलेंगी। हालांकि वेस्टइंडीज के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है। दैनिक जागरण से खास बातचीत में गेल ने कहा,
मेरे हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है। हालांकि वेस्टइंडीज के लिए ये उतना आसान भी नहीं होगा। टीम का कप्तान नया है और किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज और यूएई के बीच वॉर्म-अप मुकाबला खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 6 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई। इस तरह से वेस्टइंडीज ने 17 रनों से ये मुकाबला जीत लिया। टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले वेस्टइंडीज को मिली ये जीत उनका हौसला बढ़ाने वाली है।