क्रिस गेल ने आरसीबी और पंजाब टीम की जमकर आलोचना की, इन दो चीजों का किया जिक्र

क्रिस गेल ने दो आईपीएल टीमों पर उठाए सवाल
क्रिस गेल ने दो आईपीएल टीमों पर उठाए सवाल

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल (IPL) की दो टीमों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की जमकर आलोचना की है। उन्होंने आरसीबी और पंजाब टीम की ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं। क्रिस गेल ने कहा कि इन दोनों टीमों के ऊपर विश्वास ही नहीं किया जा सकता है।

क्रिस गेल की अगर बात करें तो उन्होंने अपने करियर में तीन टीमों के लिए आईपीएल खेला। गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी लेकिन इस खिलाड़ी को लीग में असली पहचान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से खेलने के बाद मिली। 2011 के ऑक्शन में गेल को किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन बाद में आरसीबी ने डर्क नैनेस के रिप्लेसमेंट के तौर पर गेल को टीम में शामिल कर लिया था और ये मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। गेल ने बैंगलोर के लिए खेलते हुए इस लीग में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2018 के सीजन के बाद क्रिस गेल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा बने और उनके लिए भी कुछ सीजन तक खेला।

क्रिस गेल ने पंजाब और आरसीबी की ईमानदारी पर उठाए सवाल

वहीं क्रिस गेल ने आरसीबी और पंजाब किंग्स टीम के ऊपर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

दो चीजें ईमानदारी और विश्वास ये काफी अहम होती है। इन दो टीमों आरसीबी और पंजाब को इन दो चीजों को सीखना चाहिए।

आपको बता दें कि क्रिस गेल को जब आरसीबी ने रिलीज किया था, तब भी उन्होंने टीम पर काफी सवाल उठाए थे और कहा था कि उन्हें रिलीज करने से पहले पूछा भी नहीं गया था और ना ही उन्हें इस बारे में कुछ भी बताया गया था। वहीं पंजाब की टीम पर भी गेल ने काफी सवाल उठाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता