वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर खिलाड़ी क्रिस गेल ( Chris Gayle) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पंजाब किंग्स टीम (Punjab Kings) से रिलीज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंजाब किंग्स ने जिस तरह से मयंक अग्रवाल को रिलीज किया है उससे जरूर उन्हें बुरा लग रहा होगा। हालांकि ऑक्शन के दौरान मयंक अग्रवाल के लिए कई टीमें काफी महंगी बोली लगा सकती हैं।
मयंक अग्रवाल इससे पहले तक पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अब वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
मयंक अग्रवाल के साथ अच्छा ट्रीटमेंट नहीं हुआ - क्रिस गेल
गेल के मुताबिक रिलीज किए जाने से मयंक अग्रवाल को दुख जरूर हुआ होगा। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मयंक अग्रवाल का चयन निश्चित तौर पर किया जाएगा। अगर उन्हें कोई भी टीम नहीं खरीदती है तो फिर मुझे काफी निराशा होगी क्योंकि वो काफी विस्फोटक प्लेयर हैं। पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद वो शायद खुद से काफी दुखी हुए होंगे, क्योंकि उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए काफी त्याग किया था। उनके साथ इस तरह का ट्रीटमेंट नहीं होना चाहिए था लेकिन उम्मीद करता हूं कि टीमों को अभी भी उनके ऊपर भरोसा होगा और ऑक्शन के दौरान वो उनके लिए बिडिंग करेंगी। वो टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ये बताया था कि मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने क्यों अपनी टीम से रिलीज किया। उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल को रिलीज करने का एक प्रमुख कारण ये था कि उनके लिए जगह ही नहीं मिल पा रही थी कि वो किस पोजिशन पर बैटिंग करें। हालांकि एक चीज तो पक्की है कि उनके लिए ऑक्शन में काफी महंगी बोली लगेगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऐसी है जो मयंक को खरीद सकती है।