वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है और इस साल वो अब एक भी मैच नहीं खेलेंगे। गेल ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि अगले साल के अपने प्लान के बारे में सोचने के लिए उन्हें समय मिल सके।
कहा जा रहा है कि भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का चयन लगभग हो गया है और इस हफ्ते इसका ऐलान भी किया जा सकता है। जब चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए गेल से उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा तो उन्होंने इंकार कर दिया और कहा कि वो इस साल अब एक भी मैच नहीं खेलेंगे। गेल ने कहा कि चयनकर्ताओं की तरफ से मुझे फोन आया था लेकिन मैं उसमें हिस्सा नहीं ले पाउंगा। चयनकर्ता चाहते थे कि मैं युवा खिलाड़ियों के साथ वनडे सीरीज खेलूं लेकिन इस साल अब मैं एक भी मैच नहीं खेलुंगा।
क्रिस गेल इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में भी हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने बीपीएल में अपना नाम होने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि पता नहीं मेरा नाम बीपीएल ड्रॉफ्ट में कैसे पहुंच गया। इसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है।
ये भी पढ़ें: 2-3 मैच में फ्लॉप होने के बाद सभी मुझे टीम पर बोझ मानने लगते हैं-क्रिस गेल
आपको बता दें कि म्जांसी सुपर लीग में अपनी टीम की लगातार हार के बाद क्रिस गेल ने बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उन्हें फ्रेंचाइज क्रिकेट में कभी सम्मान नहीं मिला। 2-3 मैच में फ्लॉप होने के बाद ही उन्हें टीम पर बोझ माना जाने लगता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।