पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान क्रिस लिन के सिर से अचानक निकलने लगा धुंआ, वीडियो देखकर हर कोई हैरान

क्रिस लिन
क्रिस लिन

पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस साल ये लीग पाकिस्तान में ही हो रही हैं, जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन सबके बीच एक मैच के दौरान इस लीग में कुछ ऐसा दिखा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान लाहौर कलंदर्स के क्रिस लिन जब आउट हुए तो उनके सिर से धुंआ निकलने लगा। ये नजारा हर किसी को हैरान कर रहा है क्योंकि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं।

Ad

सिर से निकलने लगा धुंआ

पीएसएल में क्रिस लिन लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेल रहे हैं। इस मैच में क्रिस लिन ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने 15 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। लेकिन एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो हसन अली को कैच देकर अपना विकेट खो बैठे। ऐसे में लिन को गुस्सा आया और जब उन्होंने अपना हेलमेट उतारा तो उनके सिर से धुंआ निकलने लगा। ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Ad

यह भी पढ़ें - हार्दिक पांड्या ने लगाया तूफानी शतक, पारी में जड़े 10 छक्के

1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो को मजहर अरशद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस वायरल वीडियो को अब तक 136.6k से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 1.9k लोग इस वीडियो को रीट्वीट भी कर चुके हैं। बारिश के कारण मैच 12 ओवर की ही खेला गया। जहां पेशावर ने 132 रन बनाए। वहीं जीत के लिए उतरी लाहौर कलंदर्स 116 रन ही बना सकी। हालांकि इन सबके बीच इस वीडियो ने लोगों को अपनी और आकर्षित किया। ये मुकाबला 28 फरवरी को रावलपिंडी में खेला गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications