बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट की टीम को लगा बड़ा झटका, क्रिस लिन अगले 6 मैचों से बाहर

क्रिस लिन
क्रिस लिन

बिग बैश लीग की प्रमुख टीम ब्रिस्बेन हीट को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान क्रिस लिन अगले 6 मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। क्रिस लिन को हैम्सट्रिंग की समस्या है और इसी वजह से अब वो अगले 6 मैच में नहीं खेल पाएंगे।

पिछले दो सीजन से क्रिस लिन ब्रिस्बेन हीट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी। कई मौकों पर उन्होंने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ल्युइस ग्रेगरी को क्रिस लिन की जगह टीम में शामिल किया गया है। ग्रेगरी जल्द ही ब्रिस्बेन हीट टीम को ज्वॉइन कर लेंगे और तुरंत ही अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट कर देंगे। हालांकि उन्हें टीम के अगले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपना 2 हफ्ते का क्वांरटीन पूरा किया है।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को बनाया गया कप्तान

क्रिस लिन को लेकर कार्यवाहक कप्तान जिमी पियरसन ने दी प्रतिक्रिया

ब्रिस्बेन हीट की टीम से इसके अलावा जो बर्न्स भी बाहर हैं। उनकी जगह लछलन पिफर को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने सितंबर में क्वीसलैंड प्रीमियर क्रिकेट लीग में 216 रन बनाए थे। क्रिस लिन की अनुपस्थिति में ब्रिस्बेन हीट की कप्तानी जिमी पियरसन करेंगे। उन्होंने क्रिस लिन की काफी तारीफ की और कहा कि अन्य खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा,

इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिस लिन हमारे बेस्ट प्लेयर हैं। हालांकि हमारे पास कई और भी प्लेयर हैं जो टीम को जीत दिला सकते हैं। निश्चित तौर पर हमें उनकी कप्तानी की कमी जरुर खलेगी लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा। हमें 5 मैच जल्दी-जल्दी खेलने हैं इसलिए हमें एक टीम के तौर पर इकट्ठा होना होगा। मुझे उम्मीद है कि हम कुछ मुकाबले जरुर जीतेंगे।

आपको बता दें कि ब्रिस्बेन हीट का अगला मुकाबला रविवार को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ है। वो चाहेंगे कि लिन की अनुपस्थिति में ये मुकाबला जीतें ताकि टीम का कॉन्फिडेंस और बढ़े।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान ड्रॉप कैचों को लेकर शाहीन अफरीदी ने जताई निराशा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now