श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में 23 रन से हराकर छठी बार खिताब जीता। दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के नेतृत्व वाली श्रीलंका को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के हाथों शिकस्त मिली थी। इसके बाद टीम ने दमदार वापसी की और लगातार पांच मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।
अफगानिस्तान के हाथों मिली शिकस्त के बाद श्रीलंका ने दमदार वापसी की और ग्रुप चरण बांग्लादेश को मात दी। इसके बाद उसने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और भारत को मात दी। सुपर-4 राउंड में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर अपनी पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया था।
फाइनल में श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और उसने 58 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से भानुका राजपक्षा (71*) और वनिंदु हसरंगा (36) ने उम्दा पारियां खेलकर श्रीलंका को 20 ओवर में 170/6 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मैच के बाद कहा कि इस टीम में काफी प्रतिभा है और उन्हें बस जीतने का फॉर्मूला बताने की जरूरत थी। सिल्वरवुड ने प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, 'अच्छी बात यह है कि किसी भी समय पर सभी खिलाड़ी प्रदर्शन करने को तैयार रहते हैं। बस जीतने के तरीके को खोजने की जरूरत थी। टीम में प्रतिभा पर विश्वास था।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी युवा है और उन्हें प्रदर्शन करते देखना शानदार रहा। इस जीत के लिए किसी एक व्यक्ति को खोजना सही नहीं होगा। यह टीम प्रयास था।'
श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने कहा कि टीम के रूप में श्रीलंका लड़ाई करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था। करुणारत्ने ने कहा, 'हम सात साल के बाद जीते। हमारी टीम अलग है। हमारी टीम में सभी युवा हैं तो बहुत अच्छा महसूस हुआ। हम बस जाकर लड़ाई करके अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते थे। खिलाड़ियों ने अपनी हद से ज्यादा ताकत झोंकी। पहले मैच में हार के बाद सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश की।'
श्रीलंकाई टीम को अब टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में हिस्सा लेना है, जहां से वो टूर्नामेंट के प्रमुख चरण में एंट्री पाने की कोशिश करेगी।