Joe Root says Chirs Woakes ready to fight: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी और पांचवां मैच ओवल में खेला जा रहा। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। एक ओर जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार है तो दूसरी तरफ़ भारत को जीतने के लिए मात्र 4 विकेट चाहिए। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ क्रिस वोक्स पांचवें दिन बल्लेबाजी करने आएंगे? ग़ौरतलब है कि इस टेस्ट की शुरुआत में ही वोक्स फ़ील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। चौका बचाते वक्त उनके कंधे में गंभीर चोट लगी थी जिसके चलते वो पहली पारी में न तो फ़ील्डिंग कर सकें और न ही गेंदबाजी। दर्द में भी बल्लेबाजी करेंगे क्रिस वोक्सइतना ही नहीं वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। लेकिन टेस्ट के चौथे दिन वोक्स इंग्लैंड की जर्सी में नज़र आए। उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था मानो ज़रूरत पड़ने पर वह इंग्लैंड के लिए बैटिंग कर सकते हैं। जो रूट ने क्रिस वोक्स पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि मैच के आखिरी दिन वोक्स बल्लेबाजी करने आएंगे। रूट की माने तो वह इस मुकाबले को जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक देने के लिए तैयार हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रूट ने कहा, "हमारे पास वो सब कुछ है जो हमें मैच जीतने के लिए चाहिए। यही छह हफ्ते हैं जिन्होंने पूरा माहौल बदल दिया है। क्रिस वोक्स जबरदस्त दर्द में हैं। इस सीरीज़ में हमने ऋषभ पंत को चोट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए देखा है। और अब वोक्स भी इंग्लैंड के लिए अपनी जान दांव पर लगाने को तैयार हैं।"बताते चलें कि भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। ओवल में भारत की स्थिति अच्छी नहीं लग रही। इंग्लैंड के बैटर्स जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम को जीत के बेहद करीब ले आए हैं। इस मुकाबले का फैसला टेस्ट के चौथे दिन ही हो जाता पर बारिश के चलते अंपायर ने पहले मैच रोका और बाद में इसे जल्दी खत्म करने की घोषणा कर दी।