IND vs ENG: ओवल में चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म करने पर भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड, फैसले पर उठाए सवाल

Neeraj
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Stuart Broad furious over early end of Day 4 at The Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में अलग ही सस्पेंस और ड्रामा बना हुआ है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टार्गेट दिया है जिससे मेजबान केवल 35 रन दूर हैं। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। भारत का यहां से मैच जीतना नामुमकिन हो गया है।

Ad

वैसे तो इस मुकाबले का फैसला चौथे दिन ही हो जाता पर बारिश के चलते अंपायर ने पहले खेल रोक दिया और बाद में इसे जल्दी खत्म करने की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अंपायर के इस फैसले से बेहद नाराज दिखे। उन्होंने इस फैसले को एक आलसी फैसला बताया। दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉ़ड ने एक्स पर लिखा,

"खेल शुरू होने के संभावित समय में अभी भी 20 मिनट बाकी हैं। ट्रेन स्टेशन पर सभी दर्शकों ने चश्मा पहन रखा है। मुझे ऐसा लग रहा था कि दर्शक इस टेस्ट मैच का अंत देखने के हक़दार थे। मेरे हिसाब से शाम 6 बजे मैच को रद्द करना एक आलसी फैसला था। मैं सोचता हूं, ये फैसला आखिर लेता कौन है?"
Ad

सिराज से छूटा था हैरी ब्रूक का कैच

भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 4 विकेट की तलाश है। चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगा पर हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक ने पूरा खेल पलट दिया। दरअसल मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री लाइन पर ब्रूक का कैच छोड़ एक बड़ा ब्लंडर कर दिया। उनसे जब ये कैच छूटा था तो ब्रूक सिर्फ 19 रन बनाकर खेल रहे थे।

दरअसल पारी के 35 वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर पर ब्रुक ने पुल शॉट मारा। गेंद हवा में मगर बाउंड्री के पास थी। सिराज उसके नीचे थे। डीप फाइन लेग पर उन्होंने कैच लपक भी लिया था, लेकिन इस दौरान वह एक कदम पीछे चले गए और उनका पैर बाउंड्री रोप को छू गया, जिससे इंग्लैंड को 6 रन मिले और हैरी ब्रूक को जीवनदान मिल गया। इस तरह टीम इंडिया को ये कैच महंगा पड़ा और ब्रूक ने इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications