ओवल टेस्ट के रोमांच पर बारिश ने फेरा पानी, ब्रूक-रूट के शतक के बावजूद मुश्किल में इंग्लैंड; जीत से 4 विकेट दूर भारत

joe root, oval test, ind vs eng
इंग्लैंड की टीम जीत से 35 रन दूर

ENG vs IND Oval Test 4th Day Report: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच लंदन के ओवल में हो रहा है, जिसमें आज चौथे दिन का खेल पूरा हो चुका। खराब लाइट और बारिश की वजह से दिन का खेल समय से पहले खत्म हो गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 339/6 का स्कोर बना लिया था। उसे जीत के लिए अभी भी 35 रन चाहिए। वहीं, टीम इंडिया को 4 विकेट लेने होंगे।

Ad

जो रूट-हैरी ब्रूक के शतक से भारत को लगा झटका

मैच के तीसरे दिन जब भारत की दूसरी पारी 396 रनों पर खत्म हुई थी, तो ज्यादातर फैंस लगा था कि टीम इंडिया अब ये मुकाबला आसानी से जीत लेगी क्योंकि इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन टारगेट खड़ा हुआ। ओवल में चौथी पारी में कभी भी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ है। लेकिन इंग्लैंड की टीम इतिहास रचने के लिए जबरदस्त मेहनत दिखा रही है।

चौथे दिन के खेल की शुरुआत में जब इंग्लैंड ने 50/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था, तो उसने जल्द ही बेन डकेट और ओली पोप के विकेट गंवा दिए। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक टीम इंडिया के काल बनकर सामने आए।

ब्रूक जब 38 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे, थे तो उन्हें मोहम्मद सिराज की गलती की वजह से बड़ा जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। ब्रूक ने 91 गेंदों पर तेजतर्रार शतक जमाया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम रोल किया। वहीं, उनके बाद जो रूट ने भी अपना शतक पूरा करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की।

उन्होंने सीरीज में तीसरा शतक जमाया। ये रूट के करियर का 39वां शतक रहा और वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। दाएं हाथ का ये स्टार प्लेयर 105 रन बनाकर आउट हुआ।

जो रूट के आउट होने के बाद बढ़ा रोमांच

जो रूट के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने मैच में फिर से वापसी कर ली है और उसकी जीत की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं। हालांकि, इंग्लैंड के पास अभी अच्छी-खासी बल्लेबाजी है, लेकिन दबाव में कुछ भी हो सकता है। दिन के खेल में तीसरे सेशन में खराब लाइट और बारिश की वजह से पूरे ओवर फेंके नहीं जा सके। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और बनाने पड़ेंगे और भारत को 4 विकेट झटकने होंगे। जेमी स्मिथ (2) और जेमी ओवरटन (खाता नहीं खुला है) क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications