छह साल बाद टी20 टीम में वापसी करने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर का बड़ा बयान

क्रिस वोेक्स
क्रिस वोेक्स

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी करने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्रिस वोक्स की छह साल के बाद इंग्लैंड टी20 टीम में वापसी हुई है और वो बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं।

क्रिस वोक्स ने पिछले साल सितंबर से ही कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। वो साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें: "IPL में आरसीबी की तरफ से खेलने की वजह से ही काइले जैमिसन भारत के खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए"

टी20 टीम में चुने जाने को लेकर क्रिस वोक्स का बयान

हालांकि अब उनकी छह साल के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। वोक्स को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में चुना गया है। वोक्स के मुताबिक उनके लिए ये काफी सरप्राइजिंग रहा कि उन्हें टी20 टीम में चुना गया। वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने टीम में अपने चयन को लेकर कहा,

मैं टी20 टीम में लंबे समय से नहीं था और ये मेरे लिए एक बेहतरीन मौका है। टीम में वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। जब भी किसी टीम में मेरा सेलेक्शन होता है तो मैं उसे हल्के में नहीं लेता हूं। मैं केवल यहां पर नंबर पूरा करने के लिए नहीं आया हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए अपने आपको साबित करना चाहूंगा। मुझे इंजरी का सामना जरूर करना पड़ा है लेकिन इससे मुझे इंग्लैंड के लिए खेलने के जज्बे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें: कगिसो रबाडा और रेसी वेन डर डुसेन की बेहतरीन बल्लेबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने रखा विशाल लक्ष्य

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now