Chris Wokes Bowled off Spin: श्रीलंका टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है, जो कि 6 सितम्बर से शुरू हुआ था। मुकाबले के दूसरे दिन मैदान पर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स अचानक स्पिन गेंदबाजी करने लगे, जिसके पीछे की वजह थोड़ी चौंकाने वाली है।
ऑफ-स्पिनर बने क्रिस वोक्स
दरअसल, यह वाकया मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की पारी के सातवें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर की दूसरी गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को ओली स्टोन ने रन आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अंपायर ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को सूचित किया कि अंधेरा ज्यादा है और तेज गेंदबाजी के लिए इस समय रोशनी पर्याप्त नहीं है। बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी होगी। लेकिन समस्या ये थी कि वोक्स अपने ओवर की दो गेंदें फेंक चुके थे। इस वजह से अपने ओवर को पूरा करने के लिए वह ऑफ स्पिनर बन गए। बाकी की चार गेंदें उन्होंने स्पिन गेंदबाज के रूप में फेंकी।
वोक्स को इस तरह से गेंदबाजी करता देखकर जो रूट का रिएक्शन देखने लायक था। स्पिन गेंदबाजी करते हुए वोक्स को 4 गेंदों में 6 रन पड़े। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट और ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन किया। डकेट ने 86 रन बनाए और पोप के बल्ले से 154 रन निकले।
इंग्लैंड पहले ही इस सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना चुका है। अब उसकी कोशिश इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने की है। वहीं, श्रीलंकाई टीम अपनी साख बचाने के लिए इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है लेकिन पलड़ा इंग्लिश टीम का ही भारी नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।