Islamabad United vs Peshawar Zalmi Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी रोमांच के बीच हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उनकी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच भी देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते शुक्रवार से शुरू हुई इस टी20 लीग का आज 5वां मुकाबला होना है। जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच टक्कर होगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिनमें श्रेष्ठता की जंग होगी। इस टूर्नामेंट के इस मैच में एक तरफ बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी है तो वहीं दूसरी तरफ शादाब खान की टीम इस्लामाबाद होगी। इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर खास नजरें होंगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.शादाब खान
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान इस टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइडेट की टीम से खेल रहे हैं। जहां वो इस टीम के कप्तान हैं। शाबाद खान की टीम ने पहले ही मैच में कमाल की जीत हासिल की थी। जिसमें उनका भी शानदार प्रदर्शन रहा था। शाबाद खान को बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिला। लेकिन उन्होंने लाहौर के खिलाफ मैच में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जिसके बाद उनके इस मैच में भी चलने की संभालना है। ऐसे में आप उन्हें कप्तान बना सकते हैं।।
2.सैम अयूब
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा होनहार बल्लेबाज सैम अयूब को चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा और अहम टूर्नामेंट चोट की वजह से मिस करना पड़ा था। जिसके बाद वो पूरी तरह से फिट होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में लौट आए हैं। इस लीग में पेशावर जाल्मी की टीम से खेल रहे सैम अयूब ने पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। वो भले ही इस मैच में अपनी टीम को जीता तो नहीं सके। लेकिन उन्होंने 38 गेंद में 50 रन बनाए। ऐसे में आप उन्हें आप इस मैच की ड्रीम 11 टीम में चुन सकते हैं।
1.कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के पूर्व तूफानी ओपनर बल्लेबाज रहे कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन वो टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वक्त कॉलिन मुनरो पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम का हिस्सा हैं। जिन्होंने पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। मुनरो ने इस पहले मैच में 42 गेंद में 59 रन की नाबाद पारी खेली। आप इस मैच में उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाए तो नुकसान नहीं होगा।