Pakistan Super League T20 Dream11 Tips: PSL 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई और 14 अप्रैल को पांचवें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना पेशावर जाल्मी (ISL vs PES) के खिलाफ रावलपिंडी में होगा। इस्लामाबाद टीम की कप्तानी ऑलराउंडर शादाब खान के हाथों में है, वहीं पेशावर टीम की कमान बाबर आज़म के पास है।
इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने पिछले साल PSL का खिताब जीता था और इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने लाहौर कलंदर्स को हराकर जीत से शुरुआत की थी, वहीं दूसरी तरफ पेशावर जाल्मी को उनके पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 80 रन से बुरी तरह हराया था।
ISL vs PES के बीच PSL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Islamabad United
शादाब खान (कप्तान), आज़म खान (विकेटकीपर), साहिबज़ादा फरहान, एंड्रियस गॉस, कॉलिन मुनरो, जेसन होल्डर, सलमान आगा, इमाद वसीम, मुहम्मद शहज़ाद, नसीम शाह, राइली मेरेडिथ
Peshawar Zalmi
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, सैम अयूब, मैक्स ब्रायंट, हुसैन तलत, मिचेल ओवेन, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद अली, सुफियान मुक़ीम, अली रज़ा
मैच डिटेल
मैच - Islamabad United vs Peshawar Zalmi, PSL 2025
तारीख - 14 अप्रैल 2025, 8.30 PM IST
स्थान - Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है लेकिन इसके बाद यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 के स्कोर के आसपास रहेगी।
ISL vs PES के बीच PSL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद हारिस, कॉलिन मुनरो, साहिबज़ादा फरहान, बाबर आज़म, सैम अयूब, सलामन आगा, शादाब खान, मिचेल ओवेन, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, नसीम शाह
कप्तान - सैम अयूब, उपकप्तान - शादाब खान
Dream11 Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद हारिस, कॉलिन मुनरो, साहिबज़ादा फरहान, बाबर आज़म, सैम अयूब, सलामन आगा, शादाब खान, हुसैन तलत, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, राइली मेरेडिथ
कप्तान - बाबर आज़म, उपकप्तान - कॉलिन मुनरो