न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने आगामी बिग बैश लीग (BBL) सीजन के लिए पर्थ स्कार्चर्स की टीम के साथ किया करार किया है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवे पायदान पर मौजूद कॉलिन मुनरो अब जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन जैसे प्लेयर्स के साथ पर्थ स्कार्चर्स का हिस्सा होंगे। मुनरो को इस साल न्यूजीलैंड क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था और वो पूरे बीबीएल सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।इस साल खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में कॉलिन मुनरो का अहम योगदान था। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाते हुए 133 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए थे। पर्थ की टीम के साथ करार करने को लेकर उन्होंने कहा,पर्थ स्कार्चर्स की टीम बीबीएल की शुरुआत से ही खेल रही है और ये काफी सफल और स्थापित टीम है। इसी वजह से मैं इस टीम की तरफ से खेलने के लिए प्रोत्साहित हुआ। इस टीम का हिस्सा होना मेरे लिए काफी खास बात रहेगी। टीम में कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर मौजूद हैं, इसलिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना काफी शानदार रहेगा।We've said before, we'll say it again. The @ScorchersBBLare going to be SO FUN to watch in #BBL10.✍ https://t.co/aE54gLNpZN pic.twitter.com/nAXu57Xb9Z— KFC Big Bash League (@BBL) November 12, 2020ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल सीजन खेलते नजर आ सकते हैंपर्थ स्कार्चर्स के हेड कोच ने भी दी कॉलिन मुनरो को लेकर प्रतिक्रियापर्थ स्कार्चर्स के हेड कोच एडम वोग्स ने भी कॉलिन मुनरो के साथ करार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक मुनरो काफी आक्रामक बैटिं करते हैं और इसी वजह से वो कुछ ही गेंद पर मैच का पासा पलट सकते हैं और ये हमारे लिए काफी अच्छी बात है। उन्होंने कहा,कॉलिन स्वभाविक तौर पर ताबड़तोड़ बैटिंग करना पसंद करते हैं और वो काफी जल्द ही मैच को विरोधी टीम से दूर सकते हैं। इसी वजह से वो आगामी सीजन के लिए हमारे बहुत ही अहम प्लेयर हैं। स्कार्चर्स की टीम में उनका स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं।आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो टी20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए कई विस्फोटक पारियां खेली हैं। बीबीएल में भी उनसे इसी तरह के बैटिंग की उम्मीद रहेगी।Uh oh! New @scorchersBBL recruit @manuz05 sure was swinging hard against the Aussies back in 2016 😆 #BBL10 pic.twitter.com/kCOTHxVl38— KFC Big Bash League (@BBL) November 13, 2020ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें शायद उस टीम में नहीं होना चाहिए, जिसमें अभी वो हैं