वेस्टइंडीज के बल्लेबाज की धुआंधार पारी, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन दिवसीय पहले टूर गेम के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक NSACT ने अपनी पहली पारी में 259/2 का स्कोर बना लिया था और अभी भी वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से 165 रन पीछे हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 424/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

दूसरे दिन कल के नाबाद बल्लेबाज जेसन होल्डर 50 और जर्मेन ब्लैकवुड 42 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड आउट हुए। जोशुआ डी सिल्वा कुछ खास नहीं कर पाए और 304 के स्कोर पर महज 3 रन बनाकर चलते बने। रोस्टन चेस भी 12 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि, यहाँ से डेवोन थॉमस ने धाकड़ बल्लेबाजी की और अल्जारी जोसेफ ने भी उनका बखूबी साथ दिया। थॉमस 79 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। वहीँ जोसेफ ने भी 33 रनों की नाबाद पारी खेली। NSACT के लिए राइली आयरे ने तीन विकेट चटकाए।

NSACT की शुरुआत भी अच्छी रही और टीम के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। जैक एटनबरो 51 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कप्तान ब्लैक मैकडोनाल्ड और ओलिवर डेविस ने डटकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 254 तक पहुँचाया। डेविस 106 गेंदों में 115 रनों की धाकड़ पारी खेली। वहीं मैकडोनाल्ड 76 रन बनाकर खेल समाप्त होने तक नाबाद रहे। उनके साथ जस्टिन एवेंडानो भी 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar