NSACT और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टूर गेम ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने अंतिम सत्र तक अपनी दूसरी पारी में 114/4 का स्कोर बना लिया था तभी मैच को ड्रॉ करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले NSACT की तरफ से पहली पारी में धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम ने 426/4 का स्कोर बनाते हुए पारी घोषित की थी।
इससे पहले कल के नाबाद बल्लेबाज ब्लैक मैकडोनाल्ड और जस्टिन एवेंडानो ने पहले सत्र में धाकड़ बल्लेबाजी की और कैरेबियाई गेंदबाजों को विकेट हासिल नहीं करने दिया। मैकडोनाल्ड ने अपना शतक और डेविस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों की पारियों की मदद से NSACT ने लंच तक 375/2 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद एवेंडानो 54 रन बनाकर आउट हुए। नाथन डॉयल भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 15 रन बनाकर जर्मेन ब्लैकवुड का शिकार बने। मैकडोनाल्ड ने 150 का आंकड़ा भी पार कर लिया और कुछ देर बाद टीम ने पारी भी घोषित कर दी। मैकडोनाल्ड 177 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उनके सलामी बल्लेबाज टैग नारायण चंद्रपॉल 4 रन बनाकर आउट हो गए। रेमन रिफर भी 19 रन बनाकर चलते बने। जर्मेन ब्लैकवुड भी महज 1 रन ही बना पाए। इस तरह टीम ने 50 के कुल स्कोर तक 3 विकेट खो दिए। चाय तक वेस्टइंडीज ने 74/3 का स्कोर बना लिया था।
चाय के बाद 77 के कुल स्कोर पर डेवोन थॉमस भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से जोशुआ डी सिल्वा और रोस्टन चेस ने कुछ देर टिक कर बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए मैच ड्रॉ कराने में योगदान दिया। डी सिल्वा 12 और चेस 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज को अब अपना अगला टूर गेम प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेलना है, जो कि चार दिवसीय मैच होगा। 23 नवंबर से शुरू होने वाला यह मुकाबला डे-नाईट होगा।