मैदान पर वापसी करना किसी भी ख़िलाड़ी के लिए आसान नहीं होता : रोहित शर्मा

Rahul

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में यह माना है कि किसी भी ख़िलाड़ी के लिए लम्बे समय के बाद मैदान में वापसी करना आसान नहीं होता। उन्होंने यह बात पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के दौरान लगी अपनी चोट को लेकर कही क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण तक़रीबन 6 महीने क्रिकेट फील्ड से दूर रहे थे।

रोहित ने अपनी भारतीय टीम में 6 महीने के बाद वापसी के बाद शानदार फॉर्म के बारे में कहा, "वापसी करना आसान नहीं होता है। मैं मैदान में बेहद अहम सर्जरी के बाद लौट रहा था और मेरे लिए सबसे पहले अपने अंदर पनप रहे सभी नकारात्मक विचारों को खत्म करने की चुनौती थी। यह सब मानसिक स्वाभाव पर निर्भर करता है, केवल आप व्यक्तिगत तौर पर ही अपने डर पर विजय पा सकते हैं। मेरी बल्लेबाजी देखने में आसान लगती है लेकिन मेरे लिए यह बिलकुल भी आसान नहीं था।

पिछले साल न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के दौरान दाईं थाई में लगी चोट के कारण रोहित 6 महीने मैदान से बाहर रहे। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने जोरदार वापसी की और अपनी टीम को तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब हासिल करवाया, साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया। उसके बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई दौरे पर तीनों फॉर्मेट में अपनी वापसी की और वनडे सीरीज में तो लगातार दो शतकों के साथ वह शानदार फॉर्म में रहे।

रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के साथ भारतीय टीम के उप-कप्तान भी हैं। शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों में नाम वापस लेने के कारण रोहित की जिम्मेदारी एक सलामी बल्लेबाज के रूप में और ज्यादा बढ़ जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर को पहले वनडे मैच का आयोजन चेन्नई में किया जा रहा है।