पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कल होना था लेकिन अब इसका आयोजन कल सुबह के लिए टाल दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हेल्थ देखते हुए निर्णय लिया गया है। मुकाबला कल सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक के लिए टाल दिया गया है। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। पीसीबी ने एक बयान जारी किया है।
पीसीबी के बयान में कहा गया है कि यह फैसला इंग्लैंड के डॉक्टरों की सलाह पर आधारित था, जो खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी था। अगर कल मैच शुरू नहीं हो पाता है तो इसे शुक्रवार को शुरू किया जाएगा और यह पांच दिनों का टेस्ट मैच होगा। दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच इस पर सहमति बन गई है। पीसीबी ने यह भी कहा कि इस बदलाव से मुल्तान और कराची में होने वाले टेस्ट मैचों का कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा।
इंग्लैंड टीम 17 सालों के बाद पाकिस्तान दौरे के लिए आई है। इससे पहले इंग्लिश टीम ने वहां टी20 सीरीज में भी हिस्सा लिया था। उस सीरीज में इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज कर ली। बुधवार को ही खबर आई कि इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद इन खिलाड़ियों को आराम करने की सलाह दी गई। इनमें सपोर्ट स्टाफ भी शामिल है।
इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए पूरी तैयारी की है। पाकिस्तान में आने से पहले इंग्लिश टीम ने यूएई में अभ्यास किया था। वहां इंग्लैंड टीम ने अभ्यास मुकाबले में भी हिस्सा लिया था।