"IPL स्थगित होने के बावजूद भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने की उम्मीद"

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

आईपीएल (IPL) का आयोजन स्थगित होने के बावजूद बीसीसीआई को यकीन है कि भारत में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा लेकिन बीसीसीआई को भरोसा है कि इसका आयोजन तय शेड्यूल पर भारत में ही होगा।

बुधवार को एक अफिशियल ने बताया कि टी20 टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई कंपटीशन को मैनेज करने के लिए बैकअप वेन्यूज को तैयार कर रही है। ताकि अगर इसी तरह से स्थिति बनी रहे तो फिर उसका प्रयोग किया जा सके।

बीसीसीआई अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में कहा,

हम कॉन्फिडेंट हैं कि आने वाले दिनों में हालात बेहतर होंगे और वर्ल्ड कप का आयोजन तय समय पर इंडिया में ही होगा। हमने 9 जगहों को सेलेक्ट किया है और वहां पर तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा हम बैकअप वेन्यू भी तैयार कर सकते हैं ताकि किसी एक स्टेट पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर दबाव ना पड़े।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर दिग्गज स्पिनर का आया बयान

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को रोकने का फैसला किया है।

कोरोना वायरस की वजह से IPL हुआ पोस्टपोन

भारत में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है। कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि आईपीएल स्थगित होने से भारत में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि बीसीसीआई को पूरा विश्वास है कि तब तक कोरोना से हालात सुधर जाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पूरी तरह से भारत में ही होगा।

ये भी पढ़ें: "भारत में IPL का आयोजन नहीं होना चाहिए था, यूएई पहली च्वॉइस होनी चाहिए थी"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता