Sansad Shashi Tharoor Viral Post on Sanju Samson: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। संजू एक के बाद एक शतकीय पारी खेल रहे हैं। बता दें कि संजू ने इस साल 3 शतक टी-20 इंटरनेशनल में लगा दिए हैं। एक साल में तीन शतक लगाने वाले संजू दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
इस शतक के बाद से संजू सैमसन क्रिकेट जगत में छा गए हैं, हर जगह उनकी चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि सैमसन केरल के तिरुवनंतपुरम से आते हैं। संजू सैमसन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनके शहर के सांसद शशि थरूर ने बेहद खास अंदाज में रिएक्ट किया है। शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर संजू को तुलना खास शख्स से की है। आपको बताते हैं, शशि थरुर की पोस्ट के बारे में।
पंद्रह साल पुराने पोस्ट को किया टैग
शशि थरुर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने पहले ही संजू को लेकर भविष्यवाणी की थी कि वो भारतीय क्रिकेट के अगले धोनी हैं। सांसद शशि थरूर ने 15 साल पुराने अपने पोस्ट को टैग करते हुए लिखा पंद्रह साल बाद यह कह पाना अद्भुत होता है कि "मैंने कहा था न"। संजू सैमसन की शतकीय पारी से शशि थरुर बेहद खुश हैं।
शशि थरूर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
दूसरा शतक जड़ने पर किया था सम्मानित
याद दिला दें कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जबरस्त शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने मैच में महज 40 गेंद में शतक भी बनाया था, जो कि टीम इंडिया के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक है। उनकी इस पारी के लिए शशि थरुर ने उन्हें सम्मानित किया था। गौरतलब है कि सैमसन केरल के तिरुवनंतपुरम से आते हैं। शशि थरुर उनके शहर के सांसद और संजू सैमसन के फैन हैं, वह संजू सैमसन की तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इतना ही शशि थरुर क्रिकेट के बारे में भी खूब बात करते हैं, उन्होंने क्रिकेट पर कई लेख भी लिखे हैं।