संजू सैमसन की तीसरी सेंचुरी पर पत्नी चारुलता की आई प्रतिक्रिया, स्टोरी शेयर कर कही खास बात

संजू सैमसन ने जड़ा शानदार शतक (Photo Credit - @JayShah)
संजू सैमसन ने जड़ा शानदार शतक (Photo Credit - @JayShah)

Sanju Samson wife Charulata share a instagram story: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन इन दिनों अपने फुल फॉर्म में हैं, चौथे टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू ने 109 रन की पारी खेली। इसी के साथ संजू ने इस साल (2024) में 3 शतक टी-20 इंटरनेशनल में लगा दिए हैं। ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

संजू सैमसन के प्रदर्शन की चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है, सोशल मीडिया पर फैंस उनके खेल की खूब तारीफे कर रहे हैं, इसी कड़ी में उनकी सबसे बड़ी फैन उनकी पत्नी चारुलता भी पीछे नहीं रही हैं। संजू के तीसरे शतक जड़ने पर चारुलता ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खास स्टोरी शेयर की है।

तीसरी सेंचुरी पर पत्नी चारुलता ने लुटाया प्यार

संजू सैमसन के तीसरी सेंचुरी पर प्यार लुटाने के मामले में पत्नी चारुलता भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने indiancricketteam इंस्टाग्राम पेज की पोस्ट को शेयर किया है।

जिसमें संजू सैमसन अपने बल्ले के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, चारुलता ने पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा God is great (आगे हाथ जोड़ने वाली इमोजी और व्हाइट हार्ट वाली इमोजी शेयर की है)। आगे उन्होंने दो और स्टोरी शेयर की है, एक स्टोरी में तिलक वर्मा और संजू सैमसन एक दूसरे के गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि दोनों की ही जोड़ी ने मैदान पर जलवा दिखाया, इसी के साथ दोनों ने नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है।

चारुलता ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/charulatha_remesh)
चारुलता ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/charulatha_remesh)

बॉल से घायल हुई फैनगर्ल

संजू सैमसन ने जमकर चौके-छक्कों की बारिश की। सैमसन ने अपनी इनिंग्स में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने 1 मॉन्स्टर सिक्स लगाया। गेंद सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी। ऐसे में टिप्पा खाकर बॉल सीधा एक महिला के मुंह पर लगी, जिसकी वजह से वह रोने लगी थी। महिला के गेंद लगने के बाद संजू सैमसन भी थोड़ा डर से गए थे। उनका चेहरा देखकर लग रहा था कि उन्हें काफी ज्यादा अफसोस हो रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications