कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए 15 अप्रैल तक के लिए आईपीएल के 13वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है। दूसरी तरफ बीसीसीआई लगातार इस बात की कोशिश कर रही है कि आईपीएल को कब आयोजित किया जा सकता है, लेकिन लगातार ऐसी मीडिया रिपोर्ट भी सामने आ रही हैं जिसमें यह कहा जा रह है कि इस साल आईपीएल को रद्द किया जा सकता है। अगर आईपीएल रद्द होता है तो बोर्ड के साथ साथ खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा झटका होगा। अगर आईपीएल नहीं होता है तो ऐसे में खिलाड़ियों को कोई सैलरी नहीं मिलेगी।
न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रैंचाइजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईपीएल में खिलाड़ियों के भुगतान के तरीके के बारे में बताया है। इस अधिकारी ने कहा,'आईपीएल भुगतान का तरीका ऐसा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले 15% राशि दे दी जाती है। टूर्नामेंट के दौरान 65% दी जाती है। बची हुई 20% टूर्नामेंट खत्म होने के बाद निर्धारित समय के अंदर दी जाती है।'
ये भी पढ़े- 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने कोरोना की लड़ाई में सबसे ज्यादा राशि दान में दी है
आईपीएल-2020 की शुरूआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण ऐसा हो ना सका जिसके कारण खिलाड़ियों को अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। इस मामले पर जानकारी देते हुए आईपीएल फ्रैंचाइजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,'बीसीसीआई के विशेष दिशानिर्देश हैं। निश्चित रूप से किसी भी खिलाड़ी को अभी कुछ नहीं दिया गया है।'
बता दें, बीसीसीआई ही नहीं बल्कि दुनिया के कई बोर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है और इसके कारण क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन रद्द हुए हैं। ऐसे में बोर्ड के पास अपने खिलाड़ियों को सैलरी देने के भी पैसे नहीं हैं।
आईपीएल के लिए बीते साल दिसंबर महीने में खिलाड़ियों की निलामी हुई थी और उस दौरान कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी चुना गया था। ऐसे में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है। इस बारे में एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि धोनी और कोहली ही प्रभावित होंगे। निश्चित रूप से उन्हें भी नुकसान होगा, लेकिन पहली बार खेलने वालों के लिए 20, 40 या 60 लाख रुपये जिंदगी बदलने वाली राशि है। उम्मीद करते हैं बीसीसीआई के पास कोई योजना हो।’