चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस पूरे विश्व में अपने पैर पसार चुका है, इस वायरस के कारण सब कुछ बंद पड़ा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लगातार सामने आ रहे हैं और इस वायरस के खिलाफ जंग में अपनी तरह से सहयोग कर रहे हैं। इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन सामने आए हैं और उन्होंने विदेश में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों से अपने देश के प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का अनुरोध किया है ।
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो पीएम राहत कोष में दान करें। केविन पीटरसन ने कहा,'मैं पाकिस्तान में इस गंभीर स्थिति में थोड़ी सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं। हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर के लोग पाकिस्तान में अपना योगदान दे रहे हैं। यह प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद करने के लिए विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानियों से सिर्फ एक अनुरोध है।' उन्होंने आगे कहा, 'इमरान खान आगे बढ़कर अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम राहत कोष में दान करके उनकी मदद करें।'
ये भी पढ़े- IPL 2020: आईपीएल को लेकर बीसीसीआई पर है सभी की नजरें
बता दें, कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में एक लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 20 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा हैं जहां अभी तक इस वायरस के कारण 5812 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 100 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि 1378 लोग अभी तक इस वायरस से संक्रमित होनो के बाद सही हो चुके हैं।