न्यूजीलैंड (New Zealand) का पाकिस्तान (Pakistan) दौरा रद्द होने के बाद से ही लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के चीफ एग्जीक्यूटिव हीथ मिल्स ने कहा है कि पाकिस्तान टूर से कुछ हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि जब सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की थी तब ये धमकी सीरियस नहीं पाई गई थी। कुछ कीवी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के जरिए ये धमकी दी गई थी।
हीथ मिल्स ने क्रिकबज्ज से बातचीत में खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने कहा,
टूर से कुछ हफ्ते पहले कई खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये काफी आसामान्य बात थी लेकिन सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से उन्हें ये धमकी दी गई थी। हमारे एक्सपर्ट्स ने इसे चेक करने में थोड़ा समय लिया लेकिन बाद में ये निष्कर्ष निकला की ये सीरियस धमकी नहीं है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है - हीथ मिल्स
हीथ मिल्स ने आगे ये भी कहा कि पाकिस्तान टूर रद्द करने से पहले हमने काफी चर्चा की और इस पर काफी विचार किया। हमने जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि हमने ओवर रिएक्ट किया। कह सकते हैं कि हम पाकिस्तान में सिक्योरिटी से काफी ज्यादा प्रभावित थे। ग्राउंड, होटल और एयरपोर्ट के रास्ते में भी पूरी सेफ्टी थी लेकिन हम वहां पर नहीं रुक सके। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है और हम न्यूजीलैंड बोर्ड के इस फैसले को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 18 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन बिना एक भी मुकाबला खेले उन्होंने अचानक वापस लौटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने सिक्योरिटी अलर्ट की वजह से ये पूरा दौरा ही रद्द कर दिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा था कि हमले के खतरे को देखते हुए ही हमने ये टूर रद्द किया